Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारामूला : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक अधिकारी घायल

आतंकियों से मुठभेड़

आतंकियों से मुठभेड़

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी ।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज तड़के बारामूला के येदीपोरा, पट्टन में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

दिल्ली : नीति आयोग की बिल्डिंग में घुसी तेज रफ्तार बस, कोई हताहत नहीं

सभी निकास मार्गों को सील करने के बाद सुरक्षा बलों ने घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल लक्षित स्थान की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया है। उन्हें इलाज के लिए ’92 बेस अस्पताल’ में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि मुठभेड़ जारी है और निकटवर्ती इलाकों में कानून- व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी मौजूद हैं।

घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

 

 

Exit mobile version