Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाई ने घर में घुसकर दो बच्चों की गला रेतकर की हत्या, एनकाउंटर में आरोपी ढेर

Murder

Murder

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार शाम एक सैलून वाले ने तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी हत्यारे को एनकाउंटर (Encounter) में ढेर कर दिया।

फिलहाल दो हत्याओं (Murder) के बाद से बदायूं के कई इलाकों में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित किया। कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर कई थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी जावेद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में अपनी सैलून की शॉप चलाता था। मंगलवार शाम उसने अन्नू (11) और आयुष (6) नाम के दो सगे भाइयों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Murder) कर दी, जबकि एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वारदात के बाद आरोपी जावेद फरार हो गया। जानकारी होने पर पहुंचे लोगों पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, लोगों में आक्रोश फैल गया। मृतक बच्चों के परिजनों ने मंडी समिति चौराहे पर बच्चों के शव को रखकर जाम लगा दिया।

सिख गुरुओं का त्याग, बलिदान देश और धर्म के लिए अनुकरणीय है: सीएम धामी

बताया जा रहा है कि सैलून संचालक जावेद का एक दिन पहले मृतक बच्चों के पिता से झगड़ा हुआ था। मंगलवार को मृतक बच्चों के पिता कहीं काम से गए हुए थे और मां नीचे अपना ब्यूटी पार्लर चला रही थीं। घर पर कोई नहीं था। इसी समय मौका देखते हुए जावेद घर के अंदर घुस गया और कुल्हाड़ी से दोनों बच्चों को काट डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गया।

Exit mobile version