बरेली। कोरोना संक्रमित होने के बाद बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कालेज से भागे सपा नेता रमन जौहरी ने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सपा नेता रमन शनिवार को देर शाम अस्पताल के कोविड वार्ड से बाहर निकले और दिल्ली बरेली-नैनीताल हाइवे पर स्थित पुल से छलांग लगा दी। रविवार पूर्वाह्न में पुल के नीचे पड़े मिले रमन को डायल 100 की टीम जिला अस्पताल ले गई, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।
गुजरात : गांधीधाम में कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक
थाना प्रभारी भोजीपुरा मनोज त्यागी ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे के करीब एसआरएम अस्पताल से थाने में जानकारी दी गई कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से भाग गया है। इसके बाद परिवारवाले रमन जौहरी की गुमशुदगी लेकर थाने आए। कोरोना संक्रमित रमन जौहरी अस्पताल की खिड़की कांच तोड़कर रात साढ़े आठ बजे अस्पताल से बाहर आए थे। किसी राहगीर ने आज डायल 100 की टीम को पुल से नीचे एक व्यक्ति के पड़े होने की जानकारी दी थी। पुलिस की गश्ती टीम ने उनको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।
कुरान जलाने पर स्वीडन में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, भड़क उठा दंगा
सपा नेता के करीबी मित्रों ने बताया कि शनिवार देर शाम रमन ने परिवार के एक सदस्य को फोन किया था और बोला था कि वह अस्पताल से निकल रहे हैं। जब तक परिवार वाले अस्पताल पहुंचते, उससे पहले ही रमन जौहरी ने बरेली-नैनीताल हाइवे पर एसआरएमएस अस्पताल से कुछ ही दूरी पर स्थित ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। भोजीपुरा पुलिस के मुताबिक, डायल 112 की गश्ती टीम को रमन भोजीपुरा स्टेशन से पहले दक्षिण केबिन के सामने लहूलुहान हालत में पड़े मिले थे।
सपा के वरिष्ठ नेता के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने बताया कि रमन जौहरी बरेली में कोहाड़ापीर के पास रहते थे। वह समाजवादी पार्टी में महानगर सचिव रहे थे। समाजवादी युवजन सभा के महानगर बरेली अध्यक्ष समेत कई अन्य पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे। कुछ दिन पहले रमन को बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं उतरा तो उन्होंने कोविड जांच कराई। 25 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वह एसआरएमएस मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती हो गए थे। अस्पताल के कोविड वार्ड में उनका इलाज चल रहा था।