Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम धामी से बड़कोट के छात्रों ने की भेंट

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में देहरादून भ्रमण पर आये बाल शिक्षा सदन स्कूल बड़कोट के छात्रों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।

छात्र मुख्यमंत्री (CM Dhami) से मिलकर उत्साहित नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लेने की सीख देते हुए कहा कि जीवन में जो भी कार्य करें मन से करें, निडर होकर प्रश्न कर उनके उत्तर प्राप्त करने का प्रयास करें।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि रामेश्वरम के समुद्रतट से राष्ट्रपति भवन तक की उनकी यात्रा साधारण से असाधारण तथा आसमान छूने की यात्रा रही है।

लद्दाख सांसद ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

छात्रों से कहा कि वे हमेशा कुछ नया सीखने और पढ़ाई में रूचि पैदा करने की आदत डालें। इस मौके पर छात्रों के साथ विद्यालय के प्रबंधक सुनील थपलियाल एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version