Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन पर कब्जे की नीयत से दबंगों ने उखाड़ी उपकेंद्र की बैरिकेटिंग

power house

दबंगों ने उखाड़ी उपकेंद्र की बैरिकेटिंग

लखनऊ। विद्युत उपकेंद्र गोसाईंगंज की जमीन पर कब्जे की नीयत से कुछ दबंगो ने बैरिकेटिंग उखाड़ कर फेंक दिया। विद्युत कर्मियों के विरोध करने कर उन्हें देख लेने की धमकी भी दी गई। इस मामले की शिकायत उपखंड अधिकारी बे इस बात की शिकायत कोतवाली गोसाईंगंज व उपजिलाधिकारी लखनऊ से की है।

विद्युत उपखंड अधिकारी गोसाईंगंज भारत सिंह ने बताया कि सदरपुर करौरा ग्राम पंचायत में लेखपाल व प्राधन द्वारा गांव के लोगो को जमीन के पट्टे बाटे  गए। जिसके बाद वही जमींन पर निर्माण करा रहे दीपक पुत्र बद्री प्रसाद ने कटीले तारो सीमेंट के खंभे उखाड़ कर उपकेंद्र की जमीन पर बढ़कर कब्जा कर रहे है।

उन्होंने बताया कि जब उन्हें बैरिकेटिंग तोड़ने से मना किया गया तो वह धमकी देने लगे। उपखंड अधिकारी द्वारा इस बात की शिकायत जब थानाध्यक्ष गोसाईंगंज व उपजिलाधिकारी मोहांलालगंज से की है।

डॉक्टर की दो अंगूठियां उड़ा ले गए चोर, CCTV खंगाल रही है पुलिस

थानाध्यक्ष गोसाईंगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक मामले की जांच कर काम रुकवा दिया गया है। इसके साथ दोनो पक्षों को तहसील अधिकारियों से इस मामले को पैमाइस कराने को कहा गया है।

Exit mobile version