Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बसंत पंचमी पर छात्र करें ये काम, शिक्षा में नहीं आएगी कोई बाधा

Basant Panchami

Basant Panchami

ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी (Basant Panchami) का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन घरों और स्कूलों में देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। यह दिन छात्रों के लिए खास होता है। बसंत पंचमी का दिन अपनी शिक्षा शुरू करने और पढ़ाई में सफलता हासिल करने के लिए बहुत खास माना जाता है। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा के साथ व्रत रखा जाता है। पीले रंग के वस्त्र पहने जाते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि बसंत पंचमी (Basant Panchami) के दिन माता सरस्वती की पूजा करने से कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन बच्चों और विद्यार्थियों द्वारा किए गए उपायों से देवी सरस्वती की कृपा जीवन भर बनी रहती है।

विद्यार्थियों के लिए बसंत पंचमी (Basant Panchami) के सरल उपाय

– यदि आपका बच्चा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा है तो स्टडी टेबल के पास देवी सरस्वती की तस्वीर रखें। इससे उनकी पढ़ाई-लिखाई में रुचि बढ़ेगी। साथ ही याददाश्त बेहतर होती है।

– अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। ऐसे में आप अपने बच्चे से मां सरस्वती की पूजा कराएं। देवी सरस्वती को पीले पुष्प, पल और चावल अर्पित करें। इससे देवी प्रसन्न होकर मानसिक विकास का आशीर्वाद देती हैं।

– जिन बच्चों को बोलने में बोलने में परेशानी होती है। बसंत पंचमी के दिन चांदी की कलम को शहद में डुबोकर बच्चे की जीभ पर ओम लिखना चाहिए। इससे बोलने की समस्या दूर हो जाती है और बच्चा पढ़ाई में आगे रहता है।

– जिन विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा आ रही है। उन्हें बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती को सफेद चंदन चढ़ाना चाहिए।

Exit mobile version