लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय व जूनियर हाईस्कूल के कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों में बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान की शुरुआत हुई।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने एसएमएस कॉलेज में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 100 दिन का विशेष अभियान संचालित होगा।
उत्तराखंड : पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस उल्टी दिशा दौड़ने लगी, मचा हड़कंप
कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों को मिशन प्रेरणा एवं ऑपरेशन कायाकल्प से जोड़ा जाएगा ।शिक्षकों को प्रेरित व प्रोत्साहित करना तथा सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। विद्यालय प्रबंध समितियों को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त विकास खंडों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह 17 मार्च से शुरू हुआ।