Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेसिक शिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री तत्काल करें बर्खास्त : संजय सिंह

sanjay singh

sanjay singh

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि फर्जीवाड़ा कर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से भाई को असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने वाले बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को तत्काल बर्खास्त करना चाहिये।

श्री सिंह ने बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई डॉक्टर अरुण कुमार के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सतीश द्विवेदी ने बेसिक शिक्षा मंत्री पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये की जमीनें खरीदी जिसकी शिकायत वह उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त से करेंगे।

उन्होने पत्रकारों से कहा कि इस्तीफा फर्जीवाड़ा करने वाले का होना चाहिए, इस्तीफा जिनके प्रभाव से गरीब कोटे में अपने भाई को नौकरी दिलाई गई उनका होना चाहिए, लेकिन आज जब पकड़ी गई चोरी तो मंत्री के भाई का इस्तीफा करवा दिया गया। उनको एक मिनट भी इस पद पर रहने का हक नहीं है। उनको इस्तीफा देना चाहिए। मंत्री के भाई का जो सर्टिफिकेट बना, वह 2019 का है। इसकी वैधता 1 साल की होती है। यह सर्टिफिकेट अगर 2 साल बाद लगाकर नौकरी के लिए लगाया जाता है और उसे स्वीकार करके नौकरी दी जाती है तो जिस के प्रभाव में ऐसा किया जाता है और जिसने ऐसा किया उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए।

लखनऊ सिटी मिशन के तहत प्रथम चरण में 12 मार्गों का कराया जाएगा सुधारात्मक कार्य

आप सांसद ने कहा कि श्री द्विवेदी ने 2017 में मंत्री बनने के बाद तमाम अनाप-शनाप जमीन खरीद के अकूत संपत्ति बनाई। मुख्यमंत्री बतायें कि उन्होने भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे ऐसे मंत्री को कैसे अपनी सरकार में रखा हुआ है। क्या यह आपकी ईमानदार सरकार है। बीटीसी के अभ्यर्थी नौकरी मांगने आएं तो उन्हें लाठियों से पीटा जाएगा। शिक्षामित्रों ने नौकरी मांगी तो उन्हें लाठियों से पीटा गया, ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी के लिए आए नौजवानों के साथ भी ऐसा ही हुआ। पुलिस भर्ती के नौजवान है तो उन्हें भी खूब पीट-पीटकर लहूलुहान किया गया और मंत्री के भाई को फर्जी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पर नौकरी दे दी जा रही है।

उन्होने कहा कि जफर अली की सात करोड़ की जमीन बेसिक शिक्षा मंत्री ने मात्र 20 लाख में खरीदी। इनकम टैक्स वाले चाहे तो आज बेसिक शिक्षा मंत्री का छापा मारकर गिरफ्तारी करा सकते हैं। मां के नाम पर मंत्री द्वारा महज 15 लाख रुपए में इतनी ही कीमत की जमीन खरीद सहित अन्य प्रमाण मीडिया के सामने रखते हुए संजय सिंह ने शीघ्र उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त से मिलकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी के भ्रष्टाचार की शिकायत करने की बात कही।

Exit mobile version