उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के बहुचर्चित भोखर भिटवा मामले मे अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानान्तरण अभिसूचना मुख्यालय पर कर दिया गया है।
इससे पहले इस मामले को लेकर मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को हटा दिया गया था तथा बस्ती कोतवाल और एक सब इन्सपेक्टर को निलंबित कर दिया गया था।
सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रो ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह का स्थानान्तरण अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय पर कर दिया गया है। नवीन तैनाती मे दीपेन्द्र नाथ चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आम के बाग में मिला साधू का शव, मौके पर पहुंचे SDM, जांच शुरू
गौरतलब हो कि छात्रा के उत्पीड़न के मामले मे दो राजस्व कर्मियो सहित 14 पुलिस कर्मियो के विरूद्व मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है।