उत्तर प्रदेश के बस्ती की पुलिस ने शुक्रवार को 60 लाख रूपया धोखा धड़ी से गबन करने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को बेलाड़े मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां बताया कि पहितिया पुरे हुसैन ग्राम निवासी अजय कुमार मिश्र द्वारा नरायनपुर मिश्र मे इलाहाबद बैंक के जन धन सेवा केन्द्र का संचालान किया जा रहा था। आने वाले ग्राहको से अगूंठा लगवा कर धोखा धड़ी करके उनके खातो से पैसा निकाल लिया जा रहा था।
रायबरेली: पुलिस ने दबिश में 350 लीटर शराब बरामद, छह भठ्ठियों को तोड़ा
इस सम्बंध मे 128 खाता धाराको ने 60 लाख रूपये के गबन कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, खाते का पूर्ण विवरण बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके ग्राहक सेवा केन्द्र पर जांच पड़ताल में कई जमा पर्ची तथा पासबुक प्राप्त किये गये है जो कि नियम विरूद्ध था। लेन देन के रजिस्ट्र भी अवैध ढंग से दर्ज थे। इसके मिनी ब्रान्च के अभिलेखो को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी के विरूद्व धारा 419,420,409 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।