Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा बासुकीनाथ मंदिर का पट

बासुकीनाथ मंदिर का पट

बासुकीनाथ मंदिर का पट

दुमका| दुमका जिला प्रशासन की घोषणा के बावजूद सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा।  दुमका जिला प्रशासन की ओर से पांच अगस्त को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक सीमित संख्या में श्रद्धालु पूर्व से ऑनलाइन निबंधन करा कर दर्शन कर सकेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर मंदिर प्रभारी राहुलजी आनंदजी ने बताया कि यहां से प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। अभी सरकार से कोई निर्देश नहीं आया है।

बता दें कि कोरोना के कारण 22 मार्च से ही बाबा बासुकीनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है। बाबा वैद्यनाथ मंदिर के साथ ही बाबा बासुकीनाथ मंदिर का पट खोलने के लिए गोड्डा के भाजपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं। सांसद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। बासुकीनाथ मंदिर को खोलने की व्यवस्था पर सरकार ने दुमका जिला प्रशासन से ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर मांगा था। इसके बाद ही दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पंडा धर्मरक्षिणी महा सभा के साथ बैठक कर सोमवार को 300 की संख्या में आम श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। रविवार को देर शाम समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन के प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी नहीं मिली थी।

Exit mobile version