Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमरनाथ के लिए 7805 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना

Amarnath Yatra

amarnath yatra

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भगवती नगर आधार शिविर से बुधवार को ‘बम बम भोले’ के जयकारों के बीच 7805 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था अमरनाथ ( Amarnath) गुफा के लिए रवाना हुआ।

एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कार्य के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई थी। तीन दिनों से निलंबित यात्रा जम्मू से फिर शुरू हुई है।

उन्होंने बताया कि 7805 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था 339 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुआ है।

UPSC CDS II क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के मार्क्‍स जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

उन्होंने बताया कि 207 वाहनों के काफिले में 4,677 तीर्थयात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए और 132 वाहनों के काफिले में 3,128 तीर्थयात्री बालटाल के लिए रवाना हुए।

Exit mobile version