Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचामृत और चरणामृत से जुड़ी इन गलतियों से लड्डू गोपाल हो जाएंगे रुष्ट

Laddu Gopal

Laddu Gopal

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की सेवा का विशेष महत्व है। लोग गोपाल को बहुत सेवा भाव से पूजते हैं। लड्डू गोपाल को लोग कई चीजों से स्नान करवाते हैं। अधिकतर लोग गोपाल जी को पंचामृत और साधारण जल से स्नान करवाते हैं, ऐसे में लड्डू गोपाल के पंचामृत और चरणामृत से जुड़ी ये गलतियां जरूर करते हैं। बता दें कि लोग बहुत साधारण गलतियां करते है, जिससे लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  नाराज भी हो सकते हैं, साथ ही पूजा का फल भी नहीं मिलेगा। ऐसे में आप पंचामृत और चरणामृत से जुड़ी इन गलतियों को न दोहराएं।

कहीं भी नहीं फेंकना चाहिए

चरणामृत और पंचामृत को कभी भी कहीं भी नहीं फेंकना चाहिए, यदि आप चरणामृत और पंचामृत का सेवन नहीं कर पा रहे हैं, तो आप उसे किसी पवित्र स्थान या पेड़ पर डाल दें।

किसी भी जानवर को न दें

चरणामृत और पंचामृत यदि अधिक है और यह लोगों में बांटने के बाद भी बचा हुआ है, तो उसे किसी भी जानवर के आगे न डालें। किसी भी जानवर को देने से चरणामृत और पंचामृत का अपमान होता है। ऐसे में यदि चरणामृत और पंचामृत अधिक है तो उसे गाय या उसके बछड़े को दे सकते हैं।

शुद्ध दही और दूध का उपयोग करें

पंचामृत बनाने के लिए आपको शुद्ध दही और दूध का उपयोग करें। दूध हमेशा ताजा और बिना पका हुआ होना चाहिए। वहीं दही भी ताजी और शुद्ध हो, 2-3 पहले का पुरानी या बासी दही का उपयोग न करें।

शुद्ध जल से बनाएं चरणामृत

चरणामृत लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  को स्नान करते हुए जल को कहा जाता है। आप जब भी लड्डू गोपाल को स्नान करवाएं तब ताजे एवं शुद्ध पानी का उपयोग करें। कभी भी गंदे या अशुद्ध पानी का उपयोग न करें।

आसन पर बैठकर ही लड्डू गोपाल (Laddu Gopal)  को स्नान

जब भी लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को चरणामृत और पंचामृत से स्नान करवाएं आसन ग्रहण कर बैठ जाएं। बैठने के बाद भाव और प्रेम पूर्वक उन्हें चरणामृत या पंचामृतसे स्नान करवाएं। कभी भी लड्डू गोपाल को शुद्ध जल और पंचामृत से स्नान करवाएं तो स्वयं आसन जरूर ग्रहण करें।

इस तरह से करें चरणामृत और पंचामृत का पान

लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को स्नान कराने के बाद चरणामृत को हमेशा हथेली को ज्ञान मुद्रा में करके ग्रहण करें। इसके अलावा पंचामृत को हथेली में लेकर ग्रहण करें।

Exit mobile version