मुंबई। कलर्स का सबसे फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। दो दिन बाद ‘बिग बॉस 14’ का फिनाले होना है। उससे पहले घर का महौल थोड़ा लाइट करने के लिए फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया कंटेस्टेंट से मिलने ‘बिग बॉस हाउस’ में आने वाले हैं। कलर्स ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें भारती और हर्ष घरवालों के साथ ढेर सारी मस्ती और उनकी खिंचाई करते दिख रहे हैं। लेकिन इस दौरान मस्ती-मस्ती में घरवालों की दुश्मनी एक बार फिर बाहर निकलकर आ गई है।
जमानत मिली तो आज जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, टिकी तेजस्वी की नजरें
भारती और हर्ष रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और अली गोनी की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। इस दौरान अली, निक्की से कहते हैं कि ‘जब भी तुम्हारी राखी से लड़ाई होती है तो तुम ये क्यों जताती रहती हो कि मेरा सामान वापास करो’। इसके बाद राखी, निक्की पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहती हैं, ‘ये बस काली नागिन बनकर इधर उधर मटकती रहती है, बर्तन मेरा चाचा धोएगा? चार रोटी बनाकर कहती है मैंने चार रोटी बना ली अब मैं बहुत थक गई’।
सत्ता में रहते हुए संयम और संवेदनशील रहना पड़ता है : पीएम मोदी
इसके बात रुबीना, कहती हैं ‘एक इंसान जो मुझे पूरे सीज़न कन्फ्यूज्ड लगा है वो है ये (निक्की तंबोली)’। रुबीना की बात सुनकर निक्की बुरी तरह गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि ‘मैं आपको कन्फ्यूज्ड़ लगी हूं ये आपकी प्रॉब्लम है शो खत्म होने के बाद मैं आपके घर थोड़ आऊंगी’। इसके अलावा सबसे कट्टर दुश्मन राहुल और रुबीना के बीच भी एक बहस होती दिख रही है। रुबीना कहती हैं राहुल को आजतक नहीं पता कि हमारे बीच ये मनमुटाव क्यों है पर हमारे बीच कभी नहीं पटी ये इसकी खराब बात है। वहीं राहुल भी रुबीना को कहते हैं कि वो हमेशा सिर्फ ख़ुद को सही मानती हैं अगर भगवान भी उनसे आकर कहें कि तुम गलत हो तो वो भगवान को भी गलत बता देंगी।
जानें- कौन है वो शख्स जो अक्षय कुमार के सारे खर्च उठाता है,