बिग बॉस मराठी के प्रतिभागी रह चुके अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस 15 में एंट्री की और इसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में हैं। वो शो में अजीबोगरीब बातें बोलकर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन, मंगलवार रात शो में एक मजाक करना उन्हें इतना भारी पड़ गया कि उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी। दरअसल, एक मजेदार गॉसिप सेशन के दौरान अभिजीत सलमान खान की तरह बिग बॉस होस्ट करने की कोशश कर रहे थे। उन्हें हर कंटेस्टेंट के बारे में कुछ बोलना था।
राखी के बारे में अभिजीत ने कहा कि राखी सावंत भाड़े का पति लेकर आई है। लेकिन उनका ये स्टेटमेंट उल्टा पड़ गया। राखी सावंत के पति रितेश इसके बाद नाराज हो गए, रितेश की बातें सुनने के बाद राखी सावंत बौखला गईं। उन्होंने अभिजीत की इस बात को लेकर अगली सुबह घर में जमकर बवाल किया। राखी सावंत घर में ना सिर्फ चिल्लाईं बल्कि और अभिजीत बिचुकले पर गुस्सा करते और ऊंची आवाज में डांट भी लगाई। गुस्सा करने के दौरान उन्होंने अभिजीत को ‘तू भाड़े का टट्टू है’ तक कह डाला। वहीं, वो बार-बार बोल रही थीं कि वो ऐसा कैसे बोल सकते हैं। राखी सावंत घर में अभिजीत के सूटकेस और कुर्सियों को भी फेंकते और तोड़फोड़ करते नजर आईं।
हालांकि, अभिजीत ने उन्हें समझाया कि वो बस मजाक कर रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा ही कुछ सलमान खान ने भी कहा था। इसके बाद राखी गुस्से में अपने बाल खींचते और चिल्लाते हुए नजर आईं। इसके बाद रश्मि ने चीजों को ठीक करने के लिए मोर्चा संभाला। उन्होंने परिस्थिति को ठीक करने की कोशिश की और अभिजीत से पूछा कि उन्हें कैसे लगेगा जब कोई कहेगा कि अभिजी भाड़े पर पत्नी लेकर आया है। अभिजीत ने अपनी गलती को मानते हुए राखी से माफी भी मांगी।
कंगना की ‘तेजस’ थियेटरों में दस्तक देने को तैयार, इस दिन होगी रिलीज
अभिजीत घर के सदस्यों की बिग बॉस से शिकायत करते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि सभी घर में एक्टिंग ही करते नजर आते हैं। वो बार-बार यही कह रहे थे कि ये रिएलिटी शो नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ये कोई रिएलिटी शो नहीं है। यहां सब एक्टिंग चलती है।’
इतने बवाल के बाद अब राखी सावंत क्या करती हैं ये भी देखना दिलचस्प होगा। वहीं, अभिजीत बिचुकले लगातार निशाने पर आ रहे हैं। ‘पैरों की जूती’ कहने पर पिछले सप्ताह भी उनकी और शमिता शेट्टी की जमकर लड़ाई हुई थी।