कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हर रोज कोई न कोई बड़ा हंगामा देखने को मिलता है। इसी बीच मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें राखी सावंत के पति रितेश को अभिजीत बिचकुले ‘भाडे़ का पति’ कहते हुए उनका मजाक बनाते हैं। इससे राखी इतनी नाराज हो जाती हैं कि वह सभी के सामने अभिजीत के बाल खींच कर उनके साथ मारपीट पर उतर आती हैं।
कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिजीत ने राखी और उनके पति राजीव पर के रिश्ते पर ही सवाल करते हुए सबके सामने कहते हैं, ”राखी ये पति हायर कर के लाई है क्या ?” । अभिजीत का ये तंज सुनकर रितेश सहित घर के सभी सदस्य हैरान रह जाते हैं। बस फिर क्या था, ये सुनते ही राखी सावंत का पारा हाई हो गया और उन्होंने अभिजीत के साथ हाथा पाई शुरू कर दी।
राखी वीडियो में कहती हैं- तुने बोला मैंने अपना पति भाड़े पर लाई हूं.. तू भाड़े का टट्टू है। अभिजीत कहते हैं-ये नहीं चलेगा। अभिजीत आगे कहते हैं, ‘सलमान भाई ने मजाक में कहा था’। तभी राखी कहती हैं, ‘भाई ने भाड़े का पति नहीं बोला है ..तुम्हारी बीबी भाड़े की है।
वहीं अभि पर रितेश नाराज होते हुए कहते हैं कि तुम्हारे दिमाग में रहता है तभी आपने बोला। वीडियो में राखी अभिजीत के समान को बाहर फेंकने लगती हैं और वह गुस्से में बिग बॉस के घर के समान को नुकसान पहुंचाती दिखती है। वीडियो के अंत में राखी अभिजीत के बाल खींचती हुई दिखाई देती हैं।