Bigg Boss 15 में गुरुवार प्रसारित एपिसोड में राखी सावंत टास्क का संचालन कर रही थीं। इसी दौरान शमिता शेट्टी के साथ उनकी झड़प हो जाती है। राखी और शमिता काफी करीब आ जाते हैं। दोनों ही एक दूसरे को पीछे हटने के लिए कहती हैं और छूने से मना करती हैं तभी शमिता उन्हें जोर का धक्का देकर दूर करती हैं।
राखी कहती हैं शमिता ने उनके ब्रेस्ट पर पुश किया। राखी लगातार सभी कंटेस्टेंट से ये कहती हैं। आगे वह कैमरे की ओर देखते हुए बिग बॉस से कहती हैं, ‘बिग बॉस आप कैमरे पर देख रहे हैं?‘
राखी कहती हैं ‘बिग बॉस मुझे आप पर भरोसा है। वो बहुत चालाक बनती है अंग्रेजी में गाली देकर। आप जानते हैं मेरी सर्जरी है। उसने मुझे जोर से पुश किया। आप कैमरे पर देखिए। एक लड़की है, अभी अगर कोई लड़का होता तो मैं उसको मार देती। मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं।‘
राखी, देवोलीना के पास जाकर रोने लगती हैं और कहती हैं, ‘एक बंदा मेरे लिए नहीं लड़ा। मेरी छाती पर इतने जोर से मारा।‘ इसके बाद तेजस्वी प्रकाश, शमिता के पास जाकर उनसे माफी मांगने के लिए कहती हैं लेकिन शमिता माफी मांगने से मना कर देती हैं। वह कहती हैं कि वह ड्रामे के लिए ये कह रही है।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #बॉयकॉट83, जानें पूरा मामला
देवोलीना उनसे पूछती हैं कि दर्द हो रहा है क्या, तो राखी कहती हैं, ‘नहीं दर्द नहीं हो रहा लेकिन ये ऐसा होता है कि ये डैमेज होता है। पहले मेरा कश्मीर में एक्सीडेंट हो चुका है इसलिए। अंदर जो बॉल होता है, कोलैजन का वह फट जाता है और पूरे शरीर में जहर फैल जाता है। इसने मुझे जोर से धक्का मारा है।‘
तेजस्वी, राखी से कहती हैं कि वो कह रही है कि उसने कंधे पर धक्का मारा। तब राखी कहती हैं, ‘नहीं मैं सही कह रही हूं। मैं अपनी मां की कसम खा रही हूं। गॉड की कसम। गॉड की कसम झूठ नहीं बोलूंगी।‘ आगे तेजस्वी, शमिता को बताती हैं कि ‘वह मां की कसम खा रही है।‘ तब शमिता जवाब देती हैं, ‘मैं उससे काफी समय से बोल रही थी कि पीछे जा।‘
शमिता के रवैये पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये शमिता का क्या व्यवहार है। पुश भी करो और फिर रो भी खुद दो।‘ एक अन्य ने कहा- ‘शमिता के कंधे में दर्द था, अब कहां गया वो?’ यूजर्स के तमाम रिएक्शन के बाद अब देखना होगा कि क्या वीकेंड का वार में सलमान खान इस मुद्दे को उठाते हैं।