बिग बॉस फिनाले में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। रश्मि, करण कुंद्रा, शमिता और राखी सावंत टिकट टू फिनाले टास्क जीत कर फाइनल में जगह बना चुके हैं।
टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान बिग बॉस हाउस में काफी लड़ाई झगड़े हुए। इस दौरान उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच हाथापाई भी हो गई। इसी वजह से वीकेंड का वार एपिसोड में उमर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वीकेंड का वार पर सलमान खान बिचुकले पर काफी गुस्सा करते दिखाई देंगे। सलमान के इस गुस्से की सबसे बड़ी वजह अभिजीत बिचुकले की बद्तमीजी है। पिछले हफ्ते घर में हुए टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना और प्रतीक सहजपाल के लिये काफी अपशब्द इस्तेमाल किये थे। वीकेंड का वार पर सलमान खान इसी मुद्दे को उठाते हुए बिचुकले पर चिल्लाते नजर आयेंगे।
BB 15: फिनाले से पहले बड़ा झटका, घर से बाहर हुआ ये स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट
प्रोमो में सलमान बिचुकले से कह रहे हैं कि ‘बिचुकले ये जो आपने गंदी-गंदी गालियां दी थी। कोई दूसरा आपके परिवार को दे, तो आपको कैसा लगेगा। ये वार्निंग दे रहा हूं। मीडवीक आके निकाल के जाउंगा यहां से बाल पकड़ के।’ सलमान खान की वार्निंग सुनने के बाद बिचुकले भी गुस्से में आ जाते हैं। वो कहते हैं मैं बोलूं। इसके बाद सलमान कहते हैं कि ‘तू बोलेगा तो घर में आके मार के जाउंगा।’
बिचुकले ने छोड़ा शो!
सलमान खान ने जैसे ही बिचुकले की बात सुनने से मना किया। बिचुकले गुस्से में कहते हैं कि ‘भाड़ में गया शो। ऐसे शो में मैं भी नहीं रहना चाहता। दरवाजा खोलो मुझे बाहर जाना है।’ प्रोमो देख कर लग रहा है कि सलमान खान अब बिचुकले जैसे लोगों को घर में नहीं झेल सकते। वहीं बिचुकले भी अपनी इज्जत बचाने के लिये शो से बाहर निकलना चाहते हैं।