Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BB 15: शमिता ने गुस्से में देवोलीना से कह दी ये बात, घर में आया भूचाल

बिग बॉस 15 के घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स को कुछ पावर मिली हुई है, जिसका इस्तेमाल वो अगले एपिसोड में करते हुए नजर आएंगे। मेकर्स ने हाल ही में कंटेस्टेंट्स को नया नॉमिनेशन टास्क दिया था। इस टास्क की पूरी कमान घर में आए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के हाथों में होगी।

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का नया धमाकेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें इस टास्क की झलक देखी जा सकती है। इस टास्क के दौरान नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत और बाकी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के सामने खुद को नॉमिनेशन से बचाने की दलीलें पेश करते हुए नजर आ रहे हैं।

सामने आए इस प्रोमो में शमिता शेट्टी और प्रतीज सहजपाल एक-दूसरे से बहस करते हुए वीआईपी जोन के मेंबर्स को बता रहे हैं कि शो में उनका रहना क्यों जरूर है? इस बात को लेकर दोनों में खूब लड़ाई भी हो रही है। तभी देवोलीना भट्टचार्जी प्रतीक का साथ देती हुई नजर आ रही है। इसके बाद शमिता का गुस्सा तो देखते ही बन रहा है। शमिता टास्क को बीच में ही छोड़कर चली जाती हैं और इसके बाद उन्होंने पूरा घर अपने सिर पर उठा लिया है।

नागिन सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, सामने आई शादी की तस्वीरें

इस टास्क में निशांत भट्ट अपनों के साथ ही दगाबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो खुल्लम खुल्ला ये भी कह रहे हैं कि वो गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं क्योंकि उन्हें इस शो में आगे जाना है।

नॉन वीआईपी जोन के मेंबर्स की दलीलें सुनने के बाद वीआईपी कंटेस्टेंट्स आपसी सहमित से राजीव अदातिया को नॉमिनेशन से सुरक्षित करते हुए नजर आएंगे। इसका मतलब ये है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 6 लोग नॉमिनेट होंगे। नॉमिनेट हुए लोगों में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी और उमर रियाज हैं।

Exit mobile version