‘Bigg Boss 15 शो में आए दिन नए-नए बदलाव से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। टीवी के इस फेमस शो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।
लेकिन जैसे-जैसे शो अपनी फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे करीबी रिश्तों के बीच भी अनबन दिखने लगी है। इसकी झलक शो के नए प्रोमो से मिल रही है। अपकमिंग एपिसोड में तेजा और करण के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है।
कलर्स टीवी के शेयर किए नए प्रोमो में दिख रहा है कि शो की कंटेस्टेंट राखी सावंत तेजस्वी प्रकाश से कहती हैं कि करण टास्क में जीतने के लिए खुद की पिचिंग कर रहे हैं। इस पर तेजस्वी करण से कहती हैं, ‘अगर मैं जीत गई तो आपको कोई परेशानी है’। ये सुनकर करण अपसेट हो जाते हैं कि टिकट टू फिनाले टास्क में तेजस्वी राखी और उनकी टीम को सपोर्ट कर रही है।
करण इस पर कहते हैं कि ‘तुम मुझ पर शक कर रही हो? ये लोग मुझसे अधिक तुम्हारे करीबी हो गए। राखी सावंत सच बोल रही है और मैं झूठ बोल रहा हूं। थोड़ी शर्म कर ले’। इसके बाद तेजस्वी कहती हैं कि ‘मैं उनके लिए फाइट करूंगी जो मेरे लिए खेल रहे हैं’।
राखी-शमिता के बीच जबरदस्त फाइट
करण-तेजा के रिश्ते के कड़े इम्तिहान का वक्त है। इसके बाद तेजस्वी कॉर्नर में रोते हुए नजर आती हैं। राखी टिकट टू फिनाले के टास्क में मजबूती से खेल खेल रही हैं। अपकमिंग एपिसोड में राखी और शमिता शेट्टी के बीच भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है। कुल मिलाकर आने आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है।
‘बिग बॉस’ के घर में इस समय करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत बिचुकले और रश्मि देसाई के पास इस सीजन का सेकेंड फाइनलिस्ट बनने का एक चांस हैं।
रिलीज से पहले गदर 2 पर मचा ‘गदर’, मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
जबकि प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, उमर रियाज और देवोलीना नॉमिनेटेड हैं जो गेम खेलेंगे और जो विजयी होगा उसे टिकट टू फिनाले के एक ‘दावेदार’ को हटाने का मौका मिलेगा। राखी इस टास्क की संचालक हैं।