बिग बॉस 15’ में इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट- सिम्बा नागपाल, विशाल कोटियन और अकासा सिंह एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे। रविवार के वीकेंड का वार में सलमान खान ने खुलासा किया कि जनता के कम वोटों की वजह से सिंगर अकासा सिंह एलिमिनेट हो गई हैं।
अकासा सिंह (Akasa Singh Eliminate) का ‘बिग बॉस 15 ‘ का ये सफर लगभग एक महीने में खत्म हो गया। अकासा के एलिमिनेट होने पर प्रतीक ने कहा कि उन्हें अब यहां खालीपन लगेगा।
शो में उनकी सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग रही। लेकिन प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के लिए उनके पास अलग फीलिंग देखने को मिली। प्रतीक और अकासा के बीच कई बार ऐसे काफी करीबी रिलेशन देखने को मिले, तो कभी दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। प्रतीक से बहस के दौरान उन्हें रोते हुए भी देखा गया था।
ऐश्वर्या राय ने ठुकरा दी थीं ये फिल्में, 9th क्लास में किया था पहला एड
अकासा सिंह ने अपनी एंट्री पर हमें बताया था कि इस साल रियलिटी शो के लिए ‘हां’ कहने का एक बड़ा कारण उनकी मां है। उन्होंने कहा था, “मेरी मां को यह शो बहुत पसंद है और वह इसे कई सालों से देख रही हैं। इससे पहले मैं बिजी थी, और शायद मानसिक रूप से मैं तैयार नहीं थी क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि मैं इस तरह का शो करने के लिए सही कंटेस्टेंट थी। मुझे नहीं पता कि इन सभी माइंड गेम्स और सब कुछ कैसे करना है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल, कोरोना वायरस महामारी ने मेरे दिमाग को ऐसा बना दिया है कि मैं ‘चलो देखते हैं क्या होता है’।