बिग बॉस 15’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले राकेश बापट को शो बीच में छोड़ना पड़ गया। राकेश को किडनी की पथरी की वजह से बहुत तेज दर्द हो रहा था। इसके बाद शो निकलकर सीधे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं और डाक्टर के ऑब्जर्वेशन में हैं और जल्द ही ठीक होकर शो में हिस्सा ले सकते हैं। राकेश ने हाल में दोस्त नेहा भसीन के साथ शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। उन्हें देखकर उनकी लेडीलव और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी काफी खुश हुईं थी और उन्हें गले लगा कर रो भी पड़ी थीं। अब राकेश के दर्द को देखते हुए वह दोबारा रो पड़ीं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस 15’ के करीबी सूत्रों के ने बताया कि राकेश बापट को 8 नवंबर की रात दर्द हुआ और उन्हें 9 नवंबर को दिन में मुंबई स्थित फिल्मसिटी के ‘बिग बॉस 15 हाउस’ से बाहर निकाल दिया गया। राकेश को फिलहाल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उम्मीद है कि ठीक होने के बाद जल्द ही शो में वापसी करेंगे।
मलाला यूसुफजई ने किया निकाह, ट्विटर पर तस्वीरें साझा कर मांगा आशीर्वाद
बता दें कि राकेश बापट ने अपनी लेडीलव शमिता को सरप्राइज दिया था, जब वह दिवाली वीक के दौरान गोरिल्ला की ड्रेस पहने घर में एंटर हुए थे। उन्होंने एक और ‘बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट नेहा भसीन के साथ एंट्री की थी। शमिता राकेश को गले लगा कर रोई और उसे जाने देने से मना कर दिया।
बिग बॉस ने हाल ही में घर में राकेश-शमिता के लिए एक खूबसूरत डेट का इंतजाम किया था। बिग बॉस की टीम ने एक खूबसूरत और रोमांटिक डेट की व्यवस्था की। दोनों घर के अन्य सदस्यों से अलग एक-दूसरे के साथ वक्त बिताकर काफी खुश नजर आ रहे थे।