‘बिग बॉस’ के हर सीजन में लड़ाई-झगड़े के अलावा रोमांस का तड़का भी खूब लगता है। सीजन 15 का अभी दूसरा हफ्ता ही चल रहा है लेकिन कंटेस्टेंट माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच नजदीकियों ने शो का पारा जरूर बढ़ा दिया है। दोनों की दोस्ती अब प्यार में बदलती दिख रही है। यही नहीं एक दूसरे के साथ इंटीमेट होने से लेकर कैमरे पर किस करने में बिल्कुल भी नहीं झिझकते हैं।
‘बिग बॉस 15’ का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें माइशा सोफे पर लेटी होती हैं और ईशान से पूछती हैं, ‘कुछ भूल तो नहीं रहे?’ ईशान कहते हैं, ‘नहीं बेबी।‘ इसके बाद ईशान, माइशा को किस करते हैं। किसी की परवाह ना करते हुए दोनों कभी गार्डन एरिया में तो कभी बाथरूम एरिया में एक दूसरे को किस करते दिखते हैं।
79 साल के हुये बॉलीवुड के ‘शहंशाह’, ‘जय’ के जन्मदिन पर फैंस ने बरसाया प्यार
प्रोमो को कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘बिग बॉस 15 के जंगल के लव बर्ड्स के बीच बढ़ रही हैं नजदीकियां। आपका क्या ख्याल है इनके बारे में?’
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘भाई इतनी जल्दी भी क्या है? फैमिली शो है यार।‘ एक यूजर ने कहा- ‘इनको घर में किसी की नहीं पड़ी है। सब लड़ते रहते हैं इनको अपने रोमांस की पड़ी रहती है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘स्पिलिट्सविला में भी इतना नहीं होता।‘