बिग बॉस 15 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होते ही घर में धमाका हो गया है। घर में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने एंट्री ली जिसके बाद घरों में हाउसमेट्स का इक्वेशन चंद पलों में मानो ध्वस्त हो गया। राजीव अदातिया ने शो में जाते ही कुछ कंटेस्टेंट को बाहर की बातें बताई और उन्हें आइना दिखा दिया। उन्होंने शो में सलमान खान के सामने ही कहा था शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी उनकी राखी सिस्टर्स हैं। बिग बॉस के घर को अंदर भी जाने के बाद उन्होंने शमिता शेट्टी से बात की लेकिन सबसे पहले उन्होंने ईशान सहगल की क्लास लगा दी।
राजीव अदातिया के घर में जाने से ईशान थोड़े शॉक्ड और असहज भी दिखे। बाद में ईशान सहगल और राजीव ने गार्डन में बैठकर बातें की। राजीव ने उन्हें कहा कि फराह खान और सलमान खान की वार्निंग के बाद भी वो कैसे रिलेशनशिप को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सीधे-सीधे ईशान से कहा उन्हें शो में रिलेशनशिप में नहीं होना चाहिए।
राजीव अदातिया ने ईशान को बताया कि कैसे उन्होंने अपना गेम भी खो दिया है और पूरी तरह से बिग बॉस के ट्रैक से उतर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘तू एक कोने में माइशा के साथ बैठा रहता है।’ उन्होंने ईशान को कहा कि सलमान खान और फराह खान की वार्निंग के बाद उन्हें इसके बारे में सोचना चाहिए।
दिवाली बोनस का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा बड़ा फायदा
ईशान भी हालांकि राजीव को समझाने की कोशिश करते हैं कि माइशा पूरी तरह से अकेली है। उसके पैरेंट्स भी इस दुनिया में नहीं हैं। इस पर राजीव ईशान सहगल पर भड़क जाते हैं और कि सब की अपनी-अपनी प्रॉब्लम होती है लेकिन इसकी वजह से वो शो में आने का मकसद नहीं भूल सकते। उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहें तो रिलेशनशिप में रहें पर अपने गेम पर फोकस करना चाहिए।
राजीव ने उन्हें कहा कि वो शो में माइशा के पीछे पपी तरह लगते हैं। राजीव अदातिया ने ईशान से कहा, ‘तुम माइशा के पीछे पपी की तरह लगते हो। तुम कुत्ते जैसे लगते हो।’ उन्होने ईशान से परिवार के बारे में भी सोचने को कहा।