Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BB15: अभिजीत बिचुकले पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- क्या तुम मीका सिंह हो?

rakhi sawant

rakhi sawant

Bigg Boss 15 के बीते एपिसोड में अभिजीत बिचुकले को एक टास्क के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी से किस करने के लिए कहते हुए देखा गया। यह बात सुनते ही देवोलीना, अभिजीत से नाराज हो गईं और उन्हें खरी खोटी सुनाने लगीं।

देवोलीना ने बाद में राखी सावंत और उनके पति रितेश को आपबीती सुनाई। इस दौरान राखी सावंत को मीका सिंह याद आ गए और वो अभिजीत को उनसे कंपेयर करने लगीं।

दरअसल घरवाले कोई म्यूजियम टास्क कर रहे थे। जिसमें कंटेस्टेंट को कुछ सामान चुराना था। तभी अभिजीत, देवोलीना का गाल पकड़ते हुए उनसे कहने लगे, “मेरे पास बहुत सारा सामान है। मैं तेरे लिए कुछ भी करूंगा, लेकिन मुझे तुमसे KISS चाहिए।” अभिजीत की यह बात सुनकर देवोलीना उन्हें किस करने से साफ इनकार कर देती हैं। साथ ही देवोलीना उन्हें चेतावनी भी देती हैं कि वो अपनी लाइन ना पार करें।

टास्क खत्म होने के बाद देवोलीना, अभिजीत की इस हरकत के बारे में पूरे घर को बताती हैं। इस पर अभिजीत घर वालों को सफाई देते हुए कहते हैं कि वो देवोलीना से मजाक कर रहे थे। और फिर वो सबके सामने देवोलीना से माफी भी मांगने लगते हैं, लेकिन तेजस्वी प्रकाश और राखी सावंत, अभिजीत की इस हरकत पर भड़क जाते हैं।

‘निक जोनस की पत्नी’ कहलाने पर भड़की देसी गर्ल, पूछा- औरतों के साथी ही ऐसा क्यों होता है?

राखी फिर अभिजीत को फटकार लगाती हैं और उन्हें ठरकी कहती है। राखी, अभिजीत को ये भी कहती हैं कि क्या तुम मीका सिंह हो? राखी के साथ-साथ तेजस्वी भी अभिजीत पर भड़क उठती हैं और उनसे कहने लगती हैं कि वो अभिजीत को थप्पड़ मारते-मारते रह गईं।

Exit mobile version