एक्ट्रेस राखी सावंत की जबसे शादी के जोड़े में फोटो वायरल हुई है, तभी से फैन्स उनके पति का चेहरा देखने का इंतजार कर रहे थे। अब टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ में राखी ने पूरे देश को अपने पति से मिलवाया।
राखी सावंत के पति रितेश का चेहरा इस शो में सभी ने पहली बार देखा। राखी और रितेश दोनों ही बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में आए। राखी ने इससे पहले बताया था कि उनके पति रितेश यूके में रहते हैं और वह बिजनेसमैन हैं। जबसे रितेश सुर्खियों में आए हैं, इनकी पहली पत्नी भी सामने आ गई हैं। कहा जा रहा है कि रितेश ने सभी से झूठ कहा है। राखी के फैन्स शॉक्ड और सरप्राइज्ड हैं।
राखी से पहले रितेश की पहली पत्नी और उनसे एक बच्चा भी है। हालांकि, इनकी पहली पत्नी की आयडेंटीटी अभी तक रिवील नहीं की गई है, लेकिन उनका कहना है कि रितेश से उनका तलाक नहीं हुआ है। इसके साथ ही इन्होंने रितेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। अब ई-टाइम्स संग बातचीत में रितेश की पत्नी सामने आई हैं। इनका नाम स्निग्धा प्रिया हैं। स्निग्धा ने रितेश संग खुलकर शादी पर बात की है।
स्निग्धा ने कहा, “मुझे अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि आखिर रितेश ने सेलिब्रिटी राखी संग शादी कैसे कर ली। मेरे मुताबिक, यह झूठ है। इसके साथ ही यह खुद को जो एनआरआई बताते हैं, वह बात भी एकदम झूठ है। बिग बॉस 15 में रितेश खुद को राखी का पति कैसे बता सकते हैं? वह अभी-भी मेरे साथ शादीशुदा हैं। यह कानून के खिलाफ है।”
पांच बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
स्निग्धा ने यह भी बताया कि उनके पिता ने रितेश पर घरेलू हिंसा का केस फाइल किया हुआ है। स्निग्धा कहती हैं कि रितेश मुझे अक्सर मारा करते थे। आखिरी बार इन्होंने मुझे 18 फरवरी, 2017 में चेन्नई में मारा था। चीजें उस दिन हाथ से निकल गई थीं। बेल्ट से उन्होंने मुझे चार घंटे तक मारा था। मुझे अस्पताल में ले जाया गया था और वहां से मैं किसी तरह अपने माता-पिता के पास पहुंच पाई थी।
रितेश और राखी के बीच भी काफी बहस चल रही है, वह मैं टीवी पर देख पा रही हूं। हाल ही में सलमान ने भी रितेश को बदतमीजी करने के लिए डांट लगाई है।