लखनऊ| अंबेडकर विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के बाद सोमवार को कॉपियां अपलोड करने में पसीना आ गया। कुछ छात्र बड़ी मुश्किल से 45 मिनट में कॉपियां अपलोड कर पाए तो कुछ के हाथ से समय ही निकल गया। नेटवर्क की दिक्कत की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।
NCB किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती को कर सकती है गिरफ्तार
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं सोमवार से आनलाइन शुरू कीं। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित था। 45 मिनट के लगभग समय कॉपी की फोटो खींचकर उसे पीडीएफ बनाकर अपलोड करने के लिए दिया गया था।
विश्वविद्यालय के सभी छात्र अपने शहर और गांवों से परीक्षा दे रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के सामने काफी दिक्कतें आईं। गाजीपुर से समाजशास्त्र का पेपर दे रहे दीपक कुमार ने बताया कि उनके यहां नेटवर्क बहुत कम था। 45 मिनट में कापी अपलोड करना असंभव था। उन्होंने कहा कि अगर हमने लिखने का काम थोड़ा पहले न पूरा किया होता तो कॉपी अपलोड न कर पाते। उन्होंने बताया कि नेटवर्क की दिक्कत की वजह से पीडीएफ कॉपी अपलोड करने में करीब सवा घंटा लग गया।
फिच रेटिंग्स : 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान
बीबीएयू में फाइनल इयर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई हैं। छात्रों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे तथा उसे पीडीएफ में अपलोड करने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया है। जो निर्धारित समय में अपलोड करेंगे उन्हीं का मूल्यांकन होगा।