Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ कमिश्नरेट में बीबीडी बनेगा नया थाना, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Lucknow Police Commissionerate

Lucknow Police Commissionerate

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरेट लखनऊ के थाना चिनहट के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना बाबू बनारसी दास (बीबीडी) और थाना मड़ियांव के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना सैरपुर बनाये जाने के निर्देश दिये हैं।

यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कमिश्नरेट लखनऊ के थाना चिनहट के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना बाबू बनारसी दास (बीबीडी) और थाना मड़ियांव के अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना सैरपुर की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिये गये हैं।

श्री अवस्थी ने बताया कि इन दोनों नवीन थानों में जनशक्ति व पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें। इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीएम और चुनाव आयोग से अपील, चुनाव टालने पर करें विचार

बता दें कि बीबीडी और सैरपुर को नया थाना बनाने के लिये शासन ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर से प्रस्ताव मांगा था। पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने के बाद शासन ने तत्काल फैसला ले लिया। शासन के निर्देश पर जल्द ही इन दोनों थानों की बिल्डिंग का निमार्ण कराया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बीबीडी और सैरपुर थाने मिलाकर अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कुल 43 थाने हो गये हैं। इसके अलावा 5 थाने ग्रामीण इलाके में हैं।

Exit mobile version