Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया एलान, शेड्यूल भी जारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान women's cricket team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद सात मार्च को मैदान में दोबारा उतरने जा रही है । बीसीसीआई ने शनिवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल जारी करने के साथ ही भारतीय महिला टीम का एलान भी कर दिया है।

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ भारत की आगामी पेटीएम वनडे और टी 20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी है। आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला में पांच एकदिवसीय और तीन अंतरराष्ट्रीय टी मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे पर आएगी। यहां दोनों टीमें 7-17 मार्च तक पांच वनडे और 20-23 मार्च तक तीन टी-20 मुकाबले खेलेंगी।

गौरतलब है कि लॉकडाउन से पहले भारतीय महिला टीम ने आठ मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली महिला टीम यहां उप-विजेता रही थी।

भारतीय महिला टी-20 टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर।

भारतीय महिला एकदिवसीय टीम:

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

Exit mobile version