Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संजू सैमसन को अंपायर्स से बहस करना पड़ा भारी, BCCI ने लगाया जुर्माना

Sanju Samson

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को अंपायर्स से बहस करना महंगा पड़ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन पर मोटा जुर्माना ठोका है। सैमसन (Sanju Samson) को अपनी मैच फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर बोर्ड को देना होगा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में वह शाई होप के हाथों कैच आउट होने के बाद अंपायर्स से भिड़ गए थे।

क्या था मामला?

दरअसल, यह घटना लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में घटी। दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर संजू सैमसन (Sanju Samson)  ने जोरदार शॉट मारा, गेंद सीधे छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बाउंड्री पर तैनात शाई होप ने उनका कैच लपक लिया। इस दौरान उन्हें खुद को बाउंड्री छूने से बचाते देखा गया। इस करीबी मामले के बावजूद अंपायर ने बिना समय गंवाए आउट दे दिया।

कृष्णनगरी में बीच सड़क दिखा भयावह जीव, तस्वीर देखकर कांप जाएगी रूह

संजू (Sanju Samson)  भी डगआउट की तरफ जाने लगे। इस दौरान रीप्ले में उनके कैच आउट का वीडियो चला जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अंपायर से बात करने के लिए पहुंचे।

इस मैच में राजस्थान के कप्तान 46 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए।

Exit mobile version