Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित शर्मा की इंजरी पर BCCI ने दिया ये अपडेट

rohit sharma

रोहित शर्मा

नई दिल्ली| हेमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे रोहित शर्मा पर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित की फिटनेस का अगला असेसमेंट 11 दिसंबर को होगा, जिसके बाद ही पता चलेगा कि वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।

27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रोहित की फिटनेस पर बरकरार सस्पेंस पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि उनकी खेलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती अगर वह ऋद्धिमान साहा की तरह दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचते और यहां रिहैबिलिटेशन से गुजरते।

आइसोलेशन पूरा करके नए होटल में पहुंची टीम इंडिया

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की इंजरी पर गुरुवार (26 नवंबर) को अपडेट देते हुए बताया था कि ईशांत साइड स्ट्रेन इंजरी से उबर चुके हैं, लेकिन मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के चलते वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगेा। वहीं, रोहित की फिटनेस का अगला असेसमेंट 11 दिसंबर को किया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया कि रोहित को अपने पिता की तबीयत खराब होने के चलते यूएई से वापस आना पड़ा था और अब उनके पिता ठीक हैं, जिसके बाद रोहित ने एनसीए पहुंचकर अपना रिहैब शुरू कर दिया है।

Exit mobile version