देशभर में एक बार फिर कोरोना का संकट आ गया है। जिसका पूरा असर आईपीएल में देखने को मिल रहा है। IPL के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है और भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है, जबकि बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा।
शादी में पूड़ी बेलने आई महिला से गैंगरेप, हलवाई व साथियों की तलाश जारी
दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया,’मैं कल से इस सीजन के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है।’
रायजा विल्सन ने चहरे का गलत ट्रीटमेंट करने पर डॉक्टर से माँगा 1 करोड़ का हर्जाना
BCCI ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई ने कहा कि लीग जारी रहेगी। एक अधिकारी ने कहा,’आईपीएल जारी रहेगा। कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं।’ वहीं आरसीबी ने एक बयान में कहा,’एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है।’