Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीसीसीआई के मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोरोना से हुआ निधन

BCCI match referee Rajendra Singh Jadeja dies from Corona

BCCI match referee Rajendra Singh Jadeja dies from Corona

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में बढ़ते मामलों को देखते हुए देश की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग स्थगित कर दी गई। जिसके बाद सभी खिलाडियों को वापस भेज दिया गया और संक्रमित खिलाडियों को आइसोलेट कर दिया गया। लेकिन इस बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मैच रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोरोना के कारण निधन हो गया है। वह 66 साल के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को उक्त जानकारी दी।

बता दे एससीए ने एक बयान में कहा,”सौराष्ट्र के सबसे उल्लेखनीय क्रिकेटरों में से एक राजेंद्रसिंह जडेजा के असामयिक निधन पर एससीए में हर कोई दुखी है। कोविड ​​​​-19 के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ते हुए आज सुबह उनका निधन हो गया।” राजेंद्र सिंह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी मैच और 11 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 134 और 14 विकेट लिए।

विराट की तौहीन के बाद रविंद्र जडेजा को दिल वाले इमोजी भेज रहे ‘वॉन’

उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,536 रन और लिस्ट ए क्रिकेट में 104 रन बनाए। राजेंद्र सिंह ने 53 प्रथम श्रेणी मैचों, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रेफरी के रूप में कार्य किया। उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया है।

 

Exit mobile version