Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीसीसीआई ने जारी किया भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कॉन्ट्रैक्ट

BCCI releases contract for Indian women's cricket team

BCCI releases contract for Indian women's cricket team

न्यू जीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। वार्षिक कॉन्टैक्ट में कई खिलाड़ियों के ग्रेड में बढ़ोतरी हुई है। टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बीसीसीआई ने 2020-21 के लिए ग्रेड बी का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। शेफाली वर्मा को टीम में 2019 में शामिल किया गया था, अब उन्हें इंग्लैं के दौरे के लिए वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। इसके अलावा पूनम रावत जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और दो अर्धशतक लगाए थे और एक शतक लगाया था, उन्हें बीसीसीआई ने ग्रेड सी से ग्रेड बी में शामिल कर लिया है।

बाए हाथ की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी उन्हें भी ग्रेड बी में शामिल किया गया है। शिखा पांडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था उनका ग्रेड बी बरकरार रखा गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने बुधवार को 19 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। इन खिलाड़ियों के वार्षिक ग्रेड अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 को लेकर घोषणा की गई है। बता दें कि सिर्फ तीन खिलाड़ियों के ग्रेड में ए में जगह दी गई है। अहम बात यह है कि वेदा कृष्णमूर्ति को किसी भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं रखा गया है। दरअसल वेदा ने अभी तक भारत की ओर से अप्रैल 2018 से एक भी 50 ओवर का मैच नहीं खेला है। यही नहीं उन्होंने आखिरी टी-20 मैच भी 2020 में टी-20 विश्वकप के दौरान खेला था।

जानिए कितने लोगों को मिलेगी WTC फाइनल मैच देखने की अनुमती

ग्रेड ए में खिलाड़ियों की सैलरी- 50 लाख रुपए

ग्रेड बी में खिलाड़ियों की सैलरी- 30 लाख रुपए

ग्रेड सी में खिलाड़ियों की सैलरी- 10 लाख रुपए

ग्रेड ए में खिलाड़ी- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंदाना, पूनम यादव

 

ग्रेड बी में खिलाड़ी- मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिज

ग्रेड सी में खिलाड़ी- मानसी जोशी, अरुंधती रेड्डी, पूजा वस्त्रकर, हरलीन देओल, प्रिया पूनिया, रिचा घोष।

 

Exit mobile version