Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वर्ल्ड कप के बाद BCCI में मचा हाहाकार, चेतन शर्मा समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी बर्खास्त

Anshuman Gaikwad

BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने शुक्रवार (18 नवंबर) को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। बीसीसीआई ने अब चीफ सेलेक्टर समेत कुल पांच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

बीसीसीआई ने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष टीम) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए मानदंडों को पूरा करना होगा।’

वही पूर्व क्रिकेटर सेलेक्टर्स पद के लिए आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने कम से कम 7 टेस्ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। साथ ही कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो। यही नहीं कोई भी पूर्व क्रिकेटर जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति का सदस्य रहा है, वह पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर (शाम 5 बजे तक) है।

खिलाड़ियों के चयन पर उठे थे सवाल

भारत टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गया था। हार-जीत होती रहती है लेकिन जब 10 विकेट से कोई टीम इतने बड़े मैच में हार जाए तो सवाल खड़े होना लाजिमी है। सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम चयन पर भी कई तरह के सवाल उठे थे। साथ ही चहल को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलना, पार्ट टाइम गेंदबाजों की कमी और पावरप्ले के दौरान स्लो बैटिंग जैसे मुद्दे भी छाए रहे। भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। उसके बाद से उसे खिताब का इंतजार है।

Exit mobile version