Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। सूत्रों के मुताबिक दादा कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में हैं, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

ब्रिटेन से आने वाले हर यात्री का होगा कोरोना टेस्ट, SOP जारी

अपने आवास स्थित जिम में कसरत के दौरान ‘दादा’ को अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है । दीदी ने ट्वीट किया कि यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। गांगुली और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।

हाल ही में दिल्ली स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर गांगुली मौजूद थे, इससे पहले 24 दिसंबर को वह अहमदाबाद में हुए बीसीसीआई की एजीएम में भी शरीक हुए थे।

दुनियाभर की हस्तियां कर रहीं प्रार्थना

 

 

 

 

Exit mobile version