Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीसीईसीईबी परीक्षा कल से 43 केंद्रों पर, जानें दिशानिर्देश

bceceb

बीसीईसीईबी

पटना| बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से पारा मेडिकल पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक और पारा मेडिकल डेंटल में नामांकन के लिए 26 और 27 नवंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीसीईसीई की ओर से मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि दो दिनों तक आयोजित प्रवेश परीक्षा में 2,59,323 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है। परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मशीन द्वारा थंब इंप्रेशन एवं फोटो लिया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखा जाएगा। डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 की तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा को लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार एवं पर्षद द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क और सेनेटाइजर साथ में लेकर आना होगा। परीक्षा को लेकर उड़न दस्तादल, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए 70 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पहले दिन 26 व दूसरे दिन 15 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा: पहले दिन 26 नवंबर को पीई (पॉलिटेक्निक) व पीपीई (पार्ट टाइम पॉलिटेक्निक) पाठ्यक्रम ग्रुप की परीक्षा 26 जिलों में आयोजित होगी। इसमें 1,46,959 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, 27 नवंबर को पीएम (पारा मेडिकल) और पीएमडी (पारा मेडिकल डेंटल) पाठ्यक्रम ग्रुप की परीक्षा कुल 15 जिलों में आयोजित होगी। इसमें कुल 1,12,364 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल नौ जोन पटना, गया, रोहतास, सारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधेपुरा एवं भागलपुर बनाया गया है। इन 26 जिलों में पटना मुख्यालय में 43 परीक्षा केंद्रों सहित कुल 284 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा आयोजित डीसीईसीई अंतर्गत पॉलिटेक्निक अभियंत्रण/ पारा मेडिकल/ पारा मेडिकल डेंटल की परीक्षा का आयोजन  पटना स्थित 43 परीक्षा केंद्रों पर होगा। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला दंडाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है।

Exit mobile version