उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर में बीडीसी पद के प्रत्याशी की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
एसपी डा. कौस्तुभ ने सोमवार को बताया कि मृतक प्रवेश उर्फ बालेन्द्र यादव (23) के पिता राम दास यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी विपिन कुमार मिश्र तथा उनके लड़के व समर्थकों ने चुनाव के दौरान धमकी दी थी और कुछ दिन पहले घर पर चढ़कर मारपीट करने के साथ ही हत्या की धमकी दी थी।
हंगामा करने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को भगाया, पोलिंग पार्टी में विद्यालय के अंदर कैद
आज अपराह्न जब उनका लड़का पैदल गांव में जा रहा था कि विपिन कुमार मिश्र के समर्थक संतोष दूबे ने तेज गति से ट्रैक्टर चला कर उनके लड़के की कुचल कर हत्या कर दी।
मृतक हाल ही में संतकबीरनगर जिले में संपन्न हुए प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद का प्रत्याशी था। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।