राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मंगलवार को अपना 5 दिवसीय यूपी दौरा खत्म करके दिल्ली वापस लौटेंगे। वह आज लखनऊ से शाम साढ़े 4 बजे सेना के विशेष विमान के जरिए दिल्ली वापस रवाना होंगे।
दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद ने लखनऊ में वर्चुअल तरीके से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कल्चरल सेंटर का शिलान्यास किया। इस मौके पर लोकभवन में मुख्यमंत्री समेत पूरी यूपी सरकार मौजूद रही। वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शिलान्यास को नाटकबाजी करार दे दिया है।
मायावती ने लगातार 4 ट्वीट करते हुए पूरे मामले पर बीजेपी द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाया।
2. बीएसपी परमपूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के नाम पर कोई केन्द्र आदि बनाने के खिलाफ नहीं है, परन्तु अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा। यूपी सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो मा. राष्ट्रपति जी आज इस केन्द्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उदघाटन कर रहे होते तो यह बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) June 29, 2021
4.इसी का परिणाम है कि दलित व पिछड़ों के लिए आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं तथा इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम पर यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित विश्वस्तरीय भव्य स्थलों व पार्कों आदि की घोर उपेक्षा पिछले सपा शासनकाल से ही लगातार जारी है जो अति-निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) June 29, 2021
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी सरकार अगर ये काम चुनावों से पहले कर लेती तो राष्ट्रपति जी आज इस केंद्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन कर रहे होते। दलितों के लिए इस तरह के मामले कोरी नाटकबाजी हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी हो, कांग्रेस या फिर सपा कोई किसी से नाटकबाजी में कम नहीं है।