फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र शमशाबाद के गांव कलुआपुर निवासी आनंदकुमार पुत्र राकेश ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि रात्रि समय लगभग 10:45 बजे कायमगंज स्थित मंगलम गेस्ट हाउस से बारात चढ़कर तहसील पुलिया पुल गालिब की ओर जा रही थी।
बारात में शामिल बाराती नाच गा रहे थे। उसी समय 10-15 युवकों ने बारात में शामिल महिलाओं से अश्लीलता करने का प्रयास करते हुए। बारातियों पर ईट पत्थर तथा लाठी-डंडों से हमला (Beaten) कर दिया।
इन लोगों का इरादा लूटपाट करना भी था। इस हमले में एक बाराती के काफी चोट आई है।
हिंसा की आग में जल रही ‘लंका’, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
मिली तहरीर के आधार पर 10-15 अज्ञात के साथ ही पहचान लिए गए अयान पुत्र असद निवासी कला खेल तथा उसके मौसेरे भाई सिद्दीकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।