Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर आयोजित बीटिंग दि रिट्रीट सम्पन्न

beating the retreat

beating the retreat

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस का ‘परिसमाप्ति समारोह’ आज शाम सम्पन्न हो गया।

गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन आज शाम पुलिस लाइन लखनऊ में बीटिंग द रिट्रीट (परिसमाप्ति समारोह) सेना के पाइप एवं ड्रम बैण्ड, पीएसी का ब्रास बैण्ड, मिलिट्री के बैण्ड एवं होमगार्ड ब्रास बैण्ड द्वारा संयुक्त मधुर धुन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा रहे।

श्री शर्मा ने इस मौके पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मार्चिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाली टोलियों, यूपी होमगार्ड की टोली को प्रथम स्थान, उ प्र पुलिस विशेष सुरक्षा बल को द्वितीय तथा 35वीं वाहिनी पीएसी की टोली को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी, पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर समेत शासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सेना, पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के तीन आतंकियों को किया ढेर

गौरतलब है कि यह प्रथा उस पुरातन काल से चली आ रही है जब सूर्यास्त होने पर युद्ध बंद कर दिया जाता था। बिगुल पर रिट्रीट की धुन सुनते ही योद्धा युद्ध बंद कर देते थे और अपने शस्त्र समेट कर रणस्थल से अपने शिविरों को चले जाते थे। इसी कारण ‘रिट्रीट वादन’ के समय स्थिर खड़े रहने की प्रथा आज तक चली आ रही है। रिट्रीट के समय सेनाओं के झंडे और निशान उतार कर रख दिये जाते थे।

नगाड़ा बजाना (ड्रम बीट्स) उस काल का प्रतीक है जब कस्बों तथा शहरों में रहने वाले सैनिकों को सायंकाल निश्चित समय पर अपने शिविरों में वापस बुला लिया जाता था। इन्हीं प्राचीन प्रथाओं के मेलजोल से वर्तमान ‘परिसमाप्ति समारोह’ का जन्म हुआ है।

Exit mobile version