Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आसमान में दिखा ‘स्ट्रॉबेरी मून’ का खूबसूरत नजारा, देखें एक झलक

strawberry moon

strawberry moon

ओडिशा के पुरी और गोवा के पणजी में आज शाम खूबसूरत नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां लोगों को आसमान में साल के आखिरी सुपरमून ‘स्ट्राबेरीमून’ की झलक दिखाई दी। लोग इसे देखने के बाद काफी उत्साहित दिखे।

इस दौरान चांद धरती के इर्द-गिर्द अपनी कक्षा में सबसे निकट होता है और इसलिए आम फुल मून से ज्यादा बड़ा और प्रकाशमय होता है।

स्ट्रॉबेरी मून आमतौर पर स्प्रिंग के आखिरी फुल मून पर होता है। इसे ग्रीन कॉर्न मून, ब्लूमिंग मून, होएर मून, बर्थ मून, एग लेयिंग मून, हनी मून और मीड मून भी कहते हैं।

Exit mobile version