वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खु की बौली बाजार में गुरूवार को ब्यूटी पार्लर संचालिका की उसकी महिला मित्र ने ही हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद उसने मृतका के पति को फोन पर वारदात की जानकारी दी और मौके पर ही बैठी रही। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
मटुका तक्खू की बावली गांव निवासी संजय वर्मा मिर्जापुर जिले में भूमि परीक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी कंचन वर्मा (30) गांव में दो बच्चों के साथ रहती थी। कंचन तक्खू की बावली बाजार में ब्यूटी पॉर्लर भी चलाती थी। कंचन की दुकान से कुछ दूर अविवाहित डॉ. राखी वर्मा से दोस्ती थी। राखी वर्मा ग्राम प्रधान का चुनाव भी लड़ चुकी है। दोनों में अच्छी दोस्ती थी। आज दोपहर में राखी ने कंचन को फोन कर अपने घर बुलाया।
कंचन जैसे ही राखी के घर पहुंची पहले से तैयार राखी ने फावड़ा उठा कर उसके गले पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद कंचन के पति को घटना की जानकारी भी खुद ही दी।
पुलिस के पूछताछ में सामने आया कि कंचन और राखी में समलैंगिक सम्बंध थे। कंचन के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे राखी से दूर रहने का दबाब बनाने लगे। परिजनों के कहने पर कंचन उससे दूरी बनाने लगी थी। सम्भावना जताई जा रही है कि इसी वजह से नाराज होकर राखी ने उसकी जघन्य हत्या कर दी।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के सोशल मीडिया सेल प्रभारी के अनुसार हत्यारोपी महिला राखी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।