Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाह में हो रही है देरी, तो करें ये उपाय

Marriage

Marriage

कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर और मजबूत होना जातक की जीवन पर महत्वपूर्ण असर डालती है। यदि आपकी कुंडली में भी गुरु ग्रह कमजोर है, तो शादी (Marriage) में रुकावटों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह यदि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की युति उसके विरोधी ग्रह के साथ है, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में जातक का विवाह (Marriage)  समय से नहीं हो पाता है, उसे शादी से जुड़ी कई परेशानियां आती हैं। इतना ही नहीं, इसके कारण व्यापारियों का आर्थिक हानि और रोगी का इलाज होने के बाद भी सेहत में सुधार न होने जैसे बाधाएं आती हैं।

इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको गुरु ग्रह को मजबूत करना होगा। इसके लिए आपको कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। आज हम आपको कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

– गुरु ग्रह को सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है। गुरु ग्रह का दिन बृहस्पतिवार माना जाता है। इस दिन गाय को भोजन कराना चाहिए।
– गुरु ग्रह पीले रंग का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए जिस भी व्यक्ति की कुंडली में गुरु कमजोर होता है, उसे बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग के वस्त्रों को धारण करना चाहिए।
– गुरुवार के दिन लक्ष्मी नारायण भगवान का विधिवत पूजन करें। इसके साथ ही जल में चने की दाल के कुछ दाने, हल्दी और गुड़ डालकर केले के पेड़ में जल चढ़ाएं।
– पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर नहाने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और उनकी कृपा प्राप्त होती है।
– यदि आपको रत्न पहनने का शौक है और कुंडली में गुरु कमजोर है, तो ज्योतिषी की सलाह से पुखराज पहन सकते हैं।
– बृहस्पतिवार के दिन छोटी कन्याओं को पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। ये बहुत शुभ माना जाता है।
– गुरुवार को केले के पेड़ की जड़ पीले रंग के वस्त्र में बांधकर दाहिनी भुजा में धारण करना चाहिए।
– गुरुवार के दिन साबुन, तेल आदि का प्रयोग न करें। साथ ही इस दिन नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए। इस दिन पुरुषों को हेयर कट, शेविंग भी नहीं करनी चाहिए।
Exit mobile version