Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगी BEd की प्रवेश परीक्षा, फेस शील्ड लगाकर अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

Bihar D.El.Ed

Bihar D.El.Ed

यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 की तिथि घोषित कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा।

वहीं प्रवेश परीक्षा में करीब 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें फेस शील्ड आदि दिए जाएंगे।

1476 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 1476 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में करीब 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी लखनऊ विवि की आधिकारिक वेबसाइट से 28 जुलाई 2021 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Jio के इन प्लान को टक्कर देने के लिए Airtel-Vi ने लॉन्च किए शानदार डेटा प्लान

फेस शील्ड लगाकर अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फेस शील्ड, दो पालियों के लिए दो मास्क, नैपकिन, सैनिटाइजर आदि देने की योजना बनाई गई है। जिससे कि अभ्यर्थी खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए परीक्षा दे सकें।

Exit mobile version