Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूजा करने गई महिलाओं और बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, आधा दर्जन जख्मी

Bee Attack

Bees Attack

बांदा। महिलाएं बच्चों के साथ गुरुवार को वटवृक्ष के समीप स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी। पूजा के दौरान बट वृक्ष में लगे मधुमक्खियों के छत्ते (Bee hive) पर किसी ने पत्थर मार दिया, जिससे उत्तेजित मधुमक्खियों (Bees) ने अचानक पूजा कर रही महिलाओं पर हमला (Bee attack ) कर दिया।

कुछ ने तो किसी तरह अपने आप को बचा लिया लेकिन आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए, इनमें दो की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरहनी की है। इसी गांव की रहने वाली मोनी (18) पुत्री कुलदीप सिंह, शालू (19) पुत्री पप्पू सिंह कोमल (18) पुत्री महेंद्र सिंह रूबी (18) पुत्री सत्येंद्र अंशु (15) पुत्र भागीरथ सहित दर्जनभर से ज्यादा महिलाएं बच्चे पूजा-अर्चना करने बरम बाबा के पास मंदिर में गई थीं ।

मधुमक्खियों ने किया हमला, 64 अफ्रीकन पेंग्विंस की हो गई मौत

जहां वह पूजा कर रही थीं, वहीं पर बरम बाबा के ऊपर पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता (bee hive)लगा हुआ था, जिसमें किसी ने पत्थर मार दिया जिससे मधुमक्खियों ने पूजा अर्चना कर रही महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह से काट लिया।

मधुमक्खियों के हमले से मिर्जापुर जिले के एक व्यक्ति की हुई मौत

आसपास के लोगों ने देखा तो 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। डॉक्टरों ने मोनी व शालू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Exit mobile version