Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी आज से गुलजार हो जाएगें बार, जानें कितने बजे तक छलका सकेंगे जाम?

यूपी आज से गुलजार होंगे बार bars to be opened from today in up

यूपी आज से गुलजार होंगे बार

लखनऊ। कोरोना महामारी की वजह से पिछले पांच महीने से ज्यादा समय से यूपी में बंद पड़े बार गुरुवार से गुलजार हो रहे हैं। कोरोना के कारण सरकार ने बार में बैठकर शराब पीने पर प्रतिबंध लगा रखा था। लेकिन अब आज से प्रतिबंध खत्म कर दिया है।

प्रदेश के सभी जिला आबकारी अधिकारियों व संयुक्त आबकारी आयुक्तों को इस बाबत मौखिक निर्देश दे दिए गए हैं। कहा गया है कि बार रात 9 बजे तक खुलेंगे। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में बार खोलने की इजाजत दे दी है। इस गाइड लाइन का अनुपालन प्रदेश का आबकारी विभाग भी करेगा। हालांकि लिखित आदेश जारी न होने की वजह से बार संचालकों में असमंजस की स्थिति है।

सुशांत सिंह के पिता ने दिया बयान- उदासी हो सकती है खुदकुशी की वजह

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की इस बार की गाइडलाइन में बार खोलने की अनुमति दी गयी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से जारी की गयी गाइडलाइन में इसका उल्लेख नहीं किया गया है, जिसके बाद अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बार खोलने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब कहा जा रहा है कि इसके मौखिक आदेश दे दिए गए हैं।

यूपी में 24 मार्च से ही बंद हैं बीयर बार

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद 24 मार्च से शराब व बीयर की दुकानों के साथ बार भी बंद कर दिए गए थे। 4 मई से शराब व बीयर की फुटकर दुकानें व मॉडल शॉप खोल दी गईं। इनमें से देसी शराब की फुटकर दुकान व मॉडल शाप पर बैठकर शराब व बीयर आदि पीने की इजाजत नहीं थी। इससे फुटकर विक्रेताओं को समुचित बिक्री नहीं मिल पा रही थी। हाल ही में इन दुकानों में बैठकर शराब व बीयर पीने की अनुमति दे दी गई।

Exit mobile version