Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीयर कंपनी का कर्मचारी 12 साल तक बीयर टैंक में करता रहा पेशाब, दुनिया भर में मचा हड़कंप, जानें सच

बुडवेइजर बियर कंपनी

बुडवेइजर बियर कंपनी

नई दिल्ली। बीयर बहुत लोगों को पसंद होती है। दुनिया भर में लोग इसे पीते हैं। बुडवेइजर (Budweiser) ब्रांड की बीयर पसंद करने वालों की कमी नहीं, इस बीच जब ये खबर पता चली कि इस कंपनी में काम करने वाला एक शख्स 12 सालों से बीयर टैंक में पेशाब करता रहा। जिसने भी ये सुना उसके होश उड़ गए। इसका मतलब था कि न जाने कितने लोग ऐसी बीयर पी गए, जिसमें इस कर्मचारी की पेशाब मिली हुई थी।

दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए सामने आए सोनू सूद

ये खबर दुनिया भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। खबर के अनुसार वॉल्टर पॉवेल नाम के शख्स ने दावा किया कि वह लम्बे समय से ऐसा करता आ रहा है। जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि नहीं पता कि ऐसा क्यों किया। बस कर दिया करता था। वो बीयर को बोतल में डालने से पहले टैंक में पेशाब कर देता था।

वॉल्टर पॉवेल ने कहा कि, जब वह अपने दोस्तों के साथ होता है और दोस्त इस बीयर के लिए पूछते हैं तो मैं शरमाते हुए खुद से कहता हूँ कि गरीब लोग।’ बाद में पता चला कि ये खबर एक मजाक थी और महज अफवाह साबित हुई।

सोनू सूद को टी-शर्ट उतारकर बॉडी दिखाने पर मिला था साउथ फिल्म में पहला ब्रेक

एक मजाक करने वाली वेबसाइट ने इसे प्रकाशित किया था। इस खबर का मकसद मनोरंजन करना था। और जो बातें बताई गईं वह भी काल्पनिक थीं।

Exit mobile version