Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत

Beer factory caught fire

Beer factory caught fire

गाजियाबाद। भोजपुर थाना इलाके में एक बियर फैक्ट्री में मंगलवार की देर शाम अचानक आग लग गई जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल बियर फैक्टरी में अचानक आग लग गई इसके बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना इंचार्ज शैलेंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और वह बिना देरी किए समरसेबल चला कर खुद ही आपको बुझाने में लग गए।

मतदान के दौरान बवाल के आरोप में महिलाओं सहित 21 लोग पहुंचे जेल

उनके साथ कंपनी के अन्य कर्मचारी भी आग बुझाने की कोशिश करने लगे तब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस दौरान तालहेता गांव निवासी विनोद कुमार नामक एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस यदि तत्काल प्रयास न करती तो शायद फैक्ट्री में बड़ा अग्निकांड हो सकता था।

Exit mobile version