प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाकर इसका उद्घाटन करने का दावा कर दिया। सपा कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे पर फूल चढ़ाकर और साइकिल चलाकर इसे जनता को समर्पित कर दिया। इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी ने जनता को बधाई भी दे दी।
लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार को घेर रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक्सप्रेस-वे को उनकी ही सरकार की उपलब्धि बताते रहे हैं। अखिलेश ये भी कहते रहे हैं कि बीजेपी सपा के कामों का ही उद्घाटन कर रही है।
“सपा का काम जनता के नाम”
समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित।
ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा।
सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/HdUmhTNZzT
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 16, 2021
इसी बीच मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चला दी। इसकी तस्वीरें सपा ने ट्विटर पर भी शेयर की हैं। इसके साथ ही सपा ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।’
लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स भी 160 अंक नीचे फिसला
इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस-वे पर रिबन काटकर इसका उद्घाटन भी कर दिया और लिखा कि ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा।